*🌈💫HSRP नंबर प्लेटों की जांच जारी, 7 चालान काटे*
January 31, 2024
0
नर्मदापुरम। बुधवार को उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में परिवहन विभाग द्वारा सभी प्रकार के छोटे तथा बड़े वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) की जांच की गई। जिन वाहन चालकों द्वारा पूर्व में ऑनलाइन के माध्यम से नंबर प्लेट के लिए आवेदन किया गया। उक्त वाहनों को जांच दल द्वारा जल्द नंबर प्लेट लगाने की समझाइश देते हुए छोड़ दिया गया।लगभग 40 वाहनों की जांच में 7 वाहनों में HSRP नंबर प्लेट नही होने पर 3500 रुपए शमन शुल्क वसूला गया।आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि ऑनलाइन तथा वाहनों के संबंधित वाहन शोरूम से हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट के लिए आवेदन करके वाहनों में नंबर प्लेट लगवाया जा सकता है। सभी प्रकार के वाहनों में यह नंबर प्लेट लगवाना जरूरी है। उच्च न्यायालय के आदेशानुसार बिना HSRP नंबर प्लेट लगे सभी छोटे - बड़े वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।