नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्ण मूर्ति के दिशा निर्देशन मे एव डीडी संदीप फैलोज के मार्गदर्शन मे एव अधीक्षक बोरी अभयारण्य विनोद वर्मा के कुशल नेतृत्व में वन परिक्षेत्र अधिकारी निशांत दोषी और उनकी टीम ने तवा बफर अंतर्गत कपिल धारा बीट मे अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया ।इस कार्यक्रम मे नारायणपुर और अन्य स्कूल के बच्चों ने भाग लिया।बीट गार्ड प्रशांत सिंह अन्य स्टॉप और राजेश पटेल वनरक्षक के द्वारा स्कूली बच्चों को कपिलधारा में पेड़ पौधे वन्य प्राणी, पगमार्ग पगडंडी मार्ग, एवं वन्य प्राणियों की विस्ट खरोच पेड़ों का महत्व अन्य चीजों के लिए बच्चों को जागरूक किया गया। डॉग टीना द्वारा स्कूली बच्चों को पदम सिंह राजपुत के द्वारा वन्य प्राणियों की सुरक्षा हेतु डेमो दिया गया। स्कूली बच्चों ने कल पक्षी के घोंसले उनके द्वारा बनवाए गए।
*🌈💫सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के तवा बफर मे अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन*
January 29, 2024
0