नर्मदापुरम।भा.म.सं से संबध्द न.पा.कर्म.मजदूर संघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश वर्मा ने बताया है कि भारतीय मजदूर संघ सफाई कामगार अध्यक्ष संजय लुटारे के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी सूरज खरे से आकस्मिक मुलाकात परिचर्चा का संयोग बना। इस अवसर पर एनपीएस, साप्ताहिक अवकाश नियमितीकरण जैसे अन्य विषय पर बातचीत की गई। उनके द्वारा नगरीय प्रशासन मंत्री व मुख्यमंत्री से इस विषय पर बात करेंगे। कर्मचारियों की मांगो से अवगत करायेंगे ऐसा आश्वासन दिया गया है। किसी अन्य कार्यक्रम में श्री खरे प्रवास के दौरान आये थे मजदूर संघ के कार्यालय डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी काम्लेक्स में ओपी रावत, मूरतीसिंह, सुखदेव भार्गव, कुंजीलाल मासतकर, विजय श्रीवास, विजय सराठे व अन्य उपस्थित लोगों के पुष्पहार से उनका स्वागत किया ।
*💫🌈प्रदेश मीडिया प्रभारी का किया स्वागत, कर्मचारियों की समस्याओं पर हुई चर्चा*
January 05, 2024
0