नर्मदापुरम/इटारसी।जिले की कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के मार्गदर्शन मे खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान और उनकी टीम ने खेड़ा क्षेत्र में अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली को जप्त किया है।ट्रॉली को सिटी थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ी कराया है।
*💫खनिज टीम की लगातार अवैध उत्खनन व परिवहन के विरुद्ध कारवाई* ..... *💫🌈ट्रैक्टर ट्राली जप्त*
January 09, 2024
0