नर्मदापुरम। ख्यात चिंतक विचारक, मोटीवेशनल स्पीकर और भाजपा के प्रखर प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी आज नर्मदापुरम के प्रवास पर रहेंगे। श्री चतुर्वेदी आज दोपहर एक बजे समेरिटंस स्कूल में युवाओं के साथ प्रेरणा संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे और विद्यार्थियों को संबोधित कर मोटीवेशन प्रश्नोत्तरी में उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे। श्री चतुर्वेदी सायं 6.30 बजे नर्मदा के पावन तट सेठानी घाट पर मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होंगे।
*🌈💫पंकज चतुर्वेदी आज करेंगे युवाओं से संवाद, मां नर्मदा की महाआरती में होंगे शामिल*
January 24, 2024
0