Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈पमरे भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन*

नर्मदापुरम।भोपाल मण्डल पर कार्यरत/सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारियों/कर्मचारियों की वेतन विसंगति, एमएसीपी, वरीयता, पदोन्नति, एरियर्स भुगतान, एचआरएमएस में डेटा सुधार, उम्मीद (यूएमआईडी) आदि संबंधी समस्याओं को जानने एवं उनका त्वरित निराकरण करने के उद्देश्य से भोपाल मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर कर्मचारी शिकायत निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।इसी तारतम्य में दिनांक 09.01.2024 (मंगलवार) को मण्डल के भोपाल, इटारसी, नर्मदापुरम, विदिशा, बीना, अशोकनगर, गुना स्टेशन पर कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उनके वेतन विसंगति, एम एसीपी, वरीयता, पदोन्नति, एरियर्स भुगतान, एचआरएमएस में डेटा सुधार, उम्मीद (यूएमआईडी) आदि संबंधी समस्याओं के निराकर/ सुधार किया जाएगा।सेवा निवृत्त कर्मचारी उम्मीद (UMID) कार्ड हेतु पेंशनर एवं आश्रित के फोटोग्राफ, आरईएलएस  कार्ड, पेंशनर एवं आश्रित के आईडी प्रूफ, अंतिम पेंशन स्लिप, पैन कार्ड अपने साथ लाएं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.