नर्मदापुरम/ राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 19 जनवरी 2024 से 24 जनवरी 2024 तक संचालनालय महिला एवं बाल विभाग के निर्देशानुसार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है ।इसी तारतम्य में दिनांक 23 जनवरी 2024 को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नर्मदापुरम में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं द्वारा उत्साह पूर्वक भाग लिया गया।बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया ।बालिकाओं को श्रीमती लता नागराज ,पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास द्वारा माहवारी स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई। बालिकाओं को सेनेटरी नैपकिन का भी वितरण किया गया। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला प्राचार्य श्रीमती अर्चना मिश्रा द्वारा बालिकाओं से राष्ट्रीय बालिका दिवस एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध में चर्चा की गई।चर्चा के उपरांत विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रही बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता सिंह शिक्षिका, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती प्रीति यादव परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास नर्मदापुरम शहरी द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाएं, शिक्षिकाएं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*💫🌈राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में गतिविधियों का आयोजन*
January 23, 2024
0