नर्मदापुरम।जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना और पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में सोहागपुर थाना प्रभारी चन्द्रकांत पटेल, आबकारी उनि आर. एस. राठौर के नेतृत्व मे आबकारी एव पुलिस की संयुक्त टीम ने नयाखेड़ा कालोनी नाले पास से लावारिस लगभग 90 किलो महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया । इन्द्रावार्ड सोहागपुर मे आरोपी कनकन बंगाली से लावारिस कुल 17 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा जब्त कर संयुक्त टीम ने आरोपी मुकेश शर्मा से 10 लीटर, राजेश शर्मा से 12 लीटर, देवाशिश मंडल से 05 लीटर, अमित सक्सेना से 10 लीटर, रेखा देवनाथ से 12 लीटर, दासी बाई सिकदार से 13 लीटर कुल 59 लीटर जप्त की गई। कुल जुमला 76 लीटर हाथ भट्टी मदिरा कीमती 7600/- रुपये जप्ती कर वैधानिक कार्यवाही की गई।इस कारवाई मे सोहागपुर थाने से नि.रामेश्वर वर्मा, प्र. मेघा उदेनिया, प्र. दीपक पाराशर, प्र. सुनील कुमार भवर, प्र. मनोज कुमार सोनी, प्र. राजाराम, प्र. अनिल पाल, प्र. मोहसिन खान, आर दुर्गा प्रसाद सरायम, आर सुनील उमरिया, आर रोहित ठाकुर, आर बलराम सौदे, आर अर्जुन मौर्य, आर साहेब राव, आर गुरुप्रसाद, आर दुर्गेश मालवीय, आर रामकृष्ण राठौड़, आर जितेंद्र धनवारे, आर नरेन्द्र पटेल, एम आर सलोनी खोरे, . एम.आर. नेहा रघुवंशी एव वही आबकारी टीम से:- आर.देवेन्द्र पाटिल, आर.गणपति, म.आर.भावना यादव, स.नि. मोहन यादव, स. दशरथ सिंह, स. मदन गिरी आदि का सराहनीय योगदान रहा है।
*💫🌈 सोहागपुर मे पुलिस व आबकारी की संयुक्त कार्यवाही,अवैध शराब बरामद*
January 05, 2024
0