नर्मदापुरम/पिपरिया ।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021 -2022 एवं 2022-2023 में कराए गए सामुदायिक एवं हित ग्राही मूलक कार्यों का चार दिवसीय सामाजिक अंकेक्षण त्रिस्तरीय सत्यापन पश्चात सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा का आयोजन मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 6 (1) के अंतर्गत निहित प्रावधानों के तहत नर्मदा पुरम कलेक्टर के आदेश अनुसार आज दोपहर 12:00 बजे से ग्राम पंचायत बीजनवाडा ,बनबारी एवं मोकलवाडा में ग्राम सभा के नोडल अधिकारी कलेक्टर प्रतिनिधि श्रीमती रंजनी बर्मा सुपरवाइजर महिला एवं बाल विकास विभाग ,पंकज साहू पटवारी राजस्व विभाग, श्रीमती नीतू श्रीवास्तव पटवारी राजस्व विभाग की उपस्थिति में किया जावेगा।ग्राम सभा की संपूर्ण कार्यवाही को शिक्षक गोविंद नारायण, रामसिह संकुले, लिपिबद्ध करेंगे । ग्राम सभा में ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती माधुरी बैंकर, श्रीमती रीना रघुवंशी,श्री कमल बान सचिव श्री प्रेमनारायण सराठे ,ओमप्रकाश साहू, श्रीमती नेहा भार्गव, ग्राम रोजगार सहायक श्रीमती सरिता डागौर, ब्रजेश प्रजापति ठाकुर,अशोक अहिरवार एवं ग्रामीण जन विशेष ग्राम सभा में अपनी प्रतिभागिता करेंगे।ज्ञात हो कि मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों का चार दिवसीय त्रिस्तरीय सत्यापन का कार्य अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी संतोष तिवारी के निर्देशानुसार जिला नोडल अधिकारी सामाजिक अंकेक्षण राजेश ठाकुर एवं विकासखंड समन्वयक राजेश कुमार ग्यारसे के मार्गदर्शन में सामाजिक अंकेक्षण भौतिक मौखिक एवं दस्तावेजी सत्यापन का कार्य सोमवार आठ जनवरी से ग्यारह जनवरी दो हजार चौबीस तक ग्राम सामाजिक एनिमेटर श्रीमती सविता मालवीय, श्रीमती प्रीति सराठे, श्रीमती निर्मला बाथरे, श्रीमती अनीता विश्वकर्मा, भानु प्रताप कुशवाहा, श्रीमती मनोरमा सोनी, बृजेश मेहरा, कुमारी आशा रघुवंशी द्वारा ग्राम पंचायत की सामाजिक सम परीक्षा समिति के साथ संयुक्त रूप से किया गया ।
*💫🌈ग्राम पंचायत बीजनवाडा, बनबारी,मोकलवाडा मैं सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा का आयोजन*
January 11, 2024
0