नर्मदापुरम। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रिवर व्यू कॉलोनी में वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रतिष्ठित वक्ता एवं संस्कार भारती के प्रांत साहित्य विधा प्रमुख डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र रहे। डॉ. मिश्र ने कहा राममन्दिर का निर्माण और रामलला की प्रतिष्ठा का उत्सव भारत वर्ष की सनातन परम्परा के उत्थान का पर्व है।भारतीय सांस्कृतिक चेतना के नव जागरण का प्रथम चरण है। आज देश हर्ष, उल्लास और गौख का अनुभव कर रहा है ।क्योंकि जन्मभूमि पर प्राण न्यौछावर करने वाले लाखों वलिदानियों का स्वप्न आज साकार हुआ है। पन्द्रह अगस्त उन्नीस सौ सैंतालीस को देश ने केवल राजनीतिक स्वतंत्रता पायी थी किन्तु भारत को उसकी सांस्कृतिक स्वाधीनता का अनुभव आज हो रहा है। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. संतोष व्यास, के.एन त्रिपाठी, योगेश पवार, सुरेश राजपूत आदि रामभक्त उपस्थित रहे।
*💫🌈राम मंदिर निर्माण सनातन के उत्थान का पर्व : डॉ कृष्ण गोपाल मिश्र*
January 23, 2024
0