नर्मदापुरम /जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना के पास आज इंडियन काफी हाउस का उद्घाटन हुआ। पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली, श्रीमती माया नारोलिया काफी हाउस के चेयरमैन के के राजा गोपालन द्वारा आईसीएच का उद्घाटन फीताकाट कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय नाहतकर, डॉ मकसूद चिस्ती, काफी हाउस के सेक्रेटरी एम प्रकाशन, एस पी डॉ गुरकरन सिंह ,आर आई विजय शंकर दुबे के साथ नर्मदापुरम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
*💫🌈पुलिस महानिरीक्षक नर्मदापुरम इरशाद वली ने इंडियन काफी हाउस का किया उद्घाटन*
January 24, 2024
0