नर्मदापुरम। सामान्य वनमंडल अंतर्गत बानापुरा परिक्षेत्र के पीपलगोटा के वन क्षेत्र में अनुभूति कार्यक्रम सम्पन्न हुआ बच्चों को जंगल के जानवर , पेड़ पौधे , जड़ी बूटियों से अवगत कराया गया पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए अनुभूति कार्यक्रम आयोजित हुआ वन परिक्षेत्र बानापुरा के वन ग्राम पीपलगोटा में कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें नेहरू विद्यालय बानापुरा के 120 छात्र - छात्राओं सहित स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया । वहीं कार्यक्रम मे एसडीओ सिवनी मालवा अनिल विश्वकर्मा, परिक्षेत्र अधिकारी बनापुरा जी एस पवार एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे । वन विभाग से सेवानिवत्त एसडीओ मास्टर ट्रेनर आर के चौरे एवं मास्टर ट्रेनर एस एन मालवीय ने वन्य प्राणियों व पेड़ - पौधों के संबंध में अमूल्य जानकारी प्रदान की गई l वन विभाग के कार्य एवं अधिकारियो कर्मचारियों के कार्य एवं दायित्यो से अवगत कराया गया कार्यक्रम के दौरान स्कूली विद्यार्थियों को वन भ्रमण , पक्षी दर्शन , वन प्राणियों के पद चिन्ह और पेड़ पौधों के औषधि गुण के संबंध में विस्तार रूप से बताया गया कार्यक्रम में विद्यार्थी द्वारा रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता प्रस्तुत किया एवं प्रश्न उत्तर किया गया . वहीं पुरस्कार वितरण किया गया l बच्चों को सील्ड , पेन अनुभूति कार्यक्रम सम्बंधित पुस्तकों, कैप एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया l
*🌈💫अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन*.....*🌈💫जंगल का भ्रमण किया स्कूली बच्चो ने*
January 24, 2024
0