Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫कराटे प्रतियोगियो को विधायक म डॉ. सीता शरण शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया*

 नर्मदापुरम/इटारसी। राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए फिटनेस जंक्शन में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हमारे शहर के लोकप्रिय विधायक डॉक्टर  सीता शरण शर्मा,भाजपा जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत,सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी  घनश्याम तिवारी , वार्ड क्रमांक 31 की पार्षद श्रीमती मनीषा अग्रवाल फिटनेस जंक्शन के संचालक मयंक तिवारी एवं मोना तिवारी उपस्थित थे।इटारसी की संस्था फिटनेस जंक्शन द्वारा शहर की सभी बालिकाओं को मार्शल आर्ट (आत्मरक्षा )का प्रशिक्षण पूर्णता निशुल्क दिया जाता है। इन्हीं बच्चों में से 11 बच्चों ने राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता की विभिन्न विधाओं में भाग लिया एवं 14 मेडल प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया।यह कराटे प्रतियोगिता दिनांक 6 और 7 जनवरी 2024 को श्री अरविंदो स्कूल भोपाल में आयोजित की गई थी। सभी विजेता खिलाड़ियों को एवं उनके अभि भावकों को माननीय विधायक डॉ सीता शरण शर्मा द्वारा मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया एवं सीता शरण शर्मा द्वारा संस्था को ₹50000 की राशि प्रदान करने की घोषणा की गई। जिससे वह कराटे के लिए उपयोगी उपकरण को ले सके एवं बच्चों को और भी अच्छे से प्रशिक्षण प्रदान कर सके। कोच मोना तिवारी एवम मयंक तिवारी ने बताया कि इन सभी विजेता खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो की मई 2024 महाराष्ट्र में आयोजित की जाएगी।
मेडल प्राप्त बच्चों के नाम है,वैभवा गोल्ड मेडल ,अदिति रघुवंशी सिल्वर मेडल,गुंजन गुप्ता सिल्वर मेडल समृद्धि  चौकसे सिल्वर मेडल,संदीप कौर सिल्वर मेडल,सृष्टि जाट ब्रॉन्ज मेडल ,महक मेहरा 2 ब्रॉन्ज मेडल अल्पना  ब्रॉन्ज मेडल,नवराज सिंह 2 ब्रॉन्ज मेडल,प्रेम मेहरा 2 ब्रॉन्ज मेडल
 प्रांशुल अग्रवाल ब्रॉन्ज मेडल आदि को सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.