नर्मदापुरम। समेरिटंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सभी शाखाओं में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर सभी विद्यालयों में झंडा वंदन किया गया, साथ ही बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। समूह के डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मालाखेड़ी स्थित मुख्य शाखा सहित महाकाली परिसर जुमेराती, आञ्जनेय परिसर माखन नगर, सोहागपुर, आईसीएसई पिपरिया, इटारसी, बायां में मुख्य अतिथियों द्वारा झंडा वंदन किया गया। मुख्य शाखा में समिति के चेयरमैन अधिवक्ता प्रशांत हरने, डा गोपाल प्रसाद खड्डर, अभाविप की महामंत्री शालिनी वर्मा ने झंडा फहराया।गणतंत्र दिवस समारोह में भी अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा की झलक देखने को मिली। बच्चों ने राम मंदिर पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे काफी सराहना मिली। बाद में बच्चों मिष्ठान वितरण भी किया गया
*🌈💫समेरिटंस ग्रुप में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस समारोह*
January 26, 2024
0