नर्मदापुरम/इटारसी।सामान्य वन मंडल के तहत वन परिक्षेत्र इटारसी की सर्किल जमानी में तिलक सिंदूर में सामान्य वनमंडल के एसडीओ श्री मानसिंह मरावी के मार्गदर्शन मे अनुभूति कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जमानी से 60 छात्र एवं 63 छात्राएं, 07 शिक्षक स्टाफ कुल 130 सम्मिलित हुए। अनुभूति प्रेरक रामकिशोर चौरे से. नि. उप वन मंडलाधिकारी एवं सतीश झंझोट वनरक्षक ने अनुभूति कार्यक्रम की जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान प्रकृति पथ पर भ्रमण किया गया। जिसमें सुखी पत्ती, घास,पेड़ पौधे, वृक्षों की पहचान उपयोग उनका महत्व, औषधि वृक्ष,वनों का महत्व,संरक्षण एवं संवर्धन, पारिस्थितिक तंत्र, खाद्य श्रृंखला, वन्य प्राणी बाघ, तेंदुआ,हिरण एवं मृग प्रजाति में अंतर पगमार्क, मधुमक्खी के छत्ता, मकड़ी की जाल, दीमक की बामी, बया पक्षी, हॉर्नबिल पक्षी, ब्लैक डोंगो पक्षी की जानकारी, डेम में पक्षी दर्शन कराया गया दोपहर भोजन उपरांत अनशीली कपड़े से थैला निर्माण, वन विभाग की पदानुक्रम चयन प्रक्रिया, कर्तव्य,चुनौतियां मिशन लाइफ, एवं अन्य गतिविधियां, बच्चों से फीडबैक, क्विज प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण, "मैं भी बाघ"थीम पर सामूहिक गायन,शपथ ग्रहण कर समापन किया गया।
*💫🌈वन विभाग का अनुभूति कार्यक्रम तिलक सिंदूर मे आयोजित*......*💫🌈छात्र -छात्राओं को दी वनौषधि की जानकारी और कराई जंगल की सैर*
January 12, 2024
0