नर्मदापुरम/इटारसी//नववर्ष के उपलक्ष में श्रद्धालुगण पूजा करने एवं पिकनिक मनाने तिलक सिंदूर पहुंचे। जहां पर नर्मदापुरम हरदा बैतूल से लोग अपने आस्था के साथ पहुंचे। 15000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। भगवान भोलेनाथ की एक ऐसी शिवलिंग है जहां पर सिंदूर चढ़ाया जाता है। सुबह 7:00 से लेकर शाम 7:00 तक अधिक भीड़ देखने को मिली ।व्यवस्था के लिए पटवारी एवं कोटवार की ड्यूटी लगाई गई थी। हालांकि थाना पथरोटा प्रभारी संजीव पवार एवं एस आई रेखा मुनिया दुर्गेश मालवीय कन्हैयालाल सहित अन्य पुलिस बल के साथ सुबह से शाम तक जिम्मेदारी निभाई है। ग्राम सभा समिति खटामा नारायण बाबरिया विनोद वारिवा शंकर उईके सुनिल नागले करताल काजले सहित अन्य सेवा में उपस्थित थे।
*🌈💫नववर्ष मे तिलक सिंदूर मे रही श्रद्धालुओ की भीड
January 01, 2024
0