नर्मदापुरम। जिला कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के दिशा निर्देशन मे एव जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के मार्गदर्शन मे खनिज एव पुलिस की संयुक्त टीम ने खनिज रेत का अवैध उत्खनन परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए तहसील पिपरिया में खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर ट्राली जप्त कर थाना स्टेशन रोड पिपरिया तथा तहसील सोहागपुर में एक ट्रैक्टर ट्राली को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर जप्त कर थाना सोहागपुर की अभिरक्षा में खड़ा कराया।उक्त कारवाई मे प्रभारी खनिज निरीक्षक कृष्णकांत परस्ते सिपाही हेमंत राज, सुशील कुमार कलमे,लच्छीराम बामने एवं पुलिस अमला उपस्थित थे।
*🌈💫खनिज एव पुलिस की संयुक्त टीम की कारवाई**🌈💫तीन ट्रेक्टर ट्रालिया अवैध परिवहन करते जब्त*
January 12, 2024
0