Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित**💫🌈संकल्प यात्रा का ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्वक किया गया स्वागत*

नर्मदापुरम// विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची। जनपद नर्मदापुरम के ग्राम कांद्राखेड़ी में संकल्प यात्रा का ग्रामीणों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया। विधायक सिवनीमालवा श्री प्रेम शंकर वर्मा के मुख्य आतिथ्य में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विधायक श्री वर्मा द्वारा विभिन्न योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर जनपद सीईओ श्री हेमंत सुत्रकार सहित अन्य जनप्रतिनिधि ,अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।
कांद्राखेड़ी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों में हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को हितलाभ वितरण किया गया।कार्यक्रम में कृषि, स्वास्थ्य, पेंशन, श्रम, पंचायत राजस्व इत्यादि विभागों द्वारा योजनाओं संबंधित स्टॉल भी लगाए गए। जहां ग्रामीणों ने योजना से संबंधित जानकारी प्रदान की गई और आवेदन भी लिए गए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना प्रधानमंत्री उज्जवला योजना , इत्यादि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने अपनी सफलता की कहानी भी बयां की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने विकसित भारत के संकल्प की शपथ ली।विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को नर्मदापुरम जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत  और बहमनगांव कला में, सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत पीपलठौंन और भरलाय जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत सामनापर और डापका, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत तिखड़ और टांगना, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछुआ और सिंगपुर,जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत नयाबोरी और खारदा तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्रामपंचायत तेलसिर और गुरमखेड़ी में  संकल्प यात्रा पहुंची यहां हितलाभ वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान हितग्राहियों से आवेदन प्राप्त किए गए और अनेक विभागों द्वारा लगाए गए शिविरों में हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। 09 जनवरी को नर्मदापुरम जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहारी और आमूपूरा में, सिवनीमालवा अंतर्गत ग्राम पंचायत खरार और पिपलियाकला, जनपद पिपरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत पिसुआ और मटकुली, जनपद केसला अंतर्गत ग्राम पंचायत डोबीपूराऔर मलोथर, जनपद बनखेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत पडरईठाकुर और पांजरा, जनपद माखननगर अंतर्गत ग्राम पंचायत फुरतला और सीरवाड़ में तथा जनपद सोहागपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भमोरीखुर्द एवं मोकलवाडी में संकल्प यात्रा पहुंचेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.