नर्मदापुरम/ इटारसी । जल संसाधन विभाग की 32 भी अंतर क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता शिवपुरी में बैडमिंटन महिला वर्ग सिंगल में जबलपुर की अस्मिता पटेल एवं मेघा बंसल के मध्य फाइनल मुकाबले में नर्मदापुरम की मेघा बंसल उपविजेता का पुरस्कार प्राप्त किया साथ ही वॉलीबॉल की टीम सेमी फाइनल शूटिंग बाल लॉन टेनिस फुटबॉल शतरंज केरम प्रतियोगिता में सेमीफाइनल में प्रवेश किया क्षेत्रीय अध्यक्ष बशारत खान के नेतृत्व में खिलाड़ियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जा रहा है प्रभारी महेंद्र ओगले सचिव हेमंत अजनेरिया ने जानकारी देते हुए बताया 12 जनवरी 24 तक चलने वाली प्रतियोगिता मैं सभी मैच जीत कर सभी टीमें फाइनल में प्रवेश करने की संभावना व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।
*💫🌈मेघा बंसल बैडमिंटन में उपविजेता बनी*
January 09, 2024
0