नर्मदापुरम। एनसीसी ए सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन रविवार को समेरिटंस विद्यालय में आयोजित हुई। परीक्षा में 11 संस्थाओं के कुल 275 केडेट्स ने भागीदारी की। परीक्षा कर्नल दिनेश कनोजिया के निर्देशन में हुई। यह परीक्षा पहली बार नए नियमों के आधार पर हुई। परीक्षा में एनसीसी प्रभारी प्रदीप यादव और ममता चौहान का सहयोग रहा।
*🌈💫एनसीसी लिखित परीक्षा आयोजित*
January 28, 2024
0