नर्मदापुरम्। हैदराबाद में आयोजित 66वीं अखिल भारतीय ग्योकोलॉजिस्ट की कांफ्रेंस में डॉ मलय जायसवाल को एफआईसी कोचि की उपाधि से सम्मानित किया गया। मप्र में नर्मदापुरम संभाग से सम्मानित होने वाले एकमात्र चिकित्सक हैं। इनकी इस उपलब्धि पर नगर के समस्त डाक्टर्स, समाजसेवी और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई है। जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ सुधीर विजयवर्गीय, डॉ माहेश्वरी डॉ पुरोहित डॉ विभोर दुबे आदि अनेक डाक्टर्स ने उन्हें बधाई दी है।
*💫🌈डॉ मलय जासयवाल विशेष सम्मान से सम्मानित*
January 11, 2024
0