Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫माता शाकंभरी परिवार ने दुर्गा मंदिर में किया मंगल पाठ**🌈💫नववर्ष के पहले दिन मां से की शांति, सद्भाव और समृद्धि की कामना*

 नर्मदापुरम/इटारसी। माता शाकम्भरी के भक्तों का ग्रुप शाकंभरी परिवार ने आज नववर्ष के पहले दिन श्री दुर्गा मंदिर सूरजगंज में मंगल पाठ कर शांति, सद्भाव और समृद्धि की कामना की। उल्लेखनीय है कि राजस्थान में विराजीं माता शाकंभरी देवी के यहां भी बड़ी संख्या में भक्त हैं। आज नये साल के उपलक्ष्य में शाकंभरी परिवार ने मंगलपाठ करके देश में शांति, सद्भाव और समृद्धि की मंगल कामना की। 
शाकंभरी परिवार के संजय अग्रवाल शिल्पी ने बताया कि उदयपुरवाटी कस्बे से 15 किलोमीटर दूर अरावली की पहाडिय़ों के बीच सिद्ध शक्तिपीठ मां शाकंभरी का प्राचीन मंदिर देश-दुनिया में अपना अलग ही स्थान रखता है। यहां मां शाकम्भरी रुद्राणी और ब्रह्माणी के रूप में विराजमान हैं। दोनों प्रतिमाओं के बीच स्वत: प्रकट हुई एक छोटी मुख्य प्रतिमा है। इनके दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। नवरात्र में नौ दिन तक यहां श्रद्धा उमड़ती है। नवरात्र में माता के मंदिर में जात-जड़ूला उतारने और माता के दर्शनों के लिए दूर दराज से श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। इसके अलावा नवरात्र में माता के दरबार में जगह जगह शतचंडी अनुष्ठान होते हैं। मां शाकंभरी का मंदिर सीकर जिले में स्थित है। लेकिन माता दरबार में पहुंचने के लिए उदयपुरवाटी से सुगम रास्ता है।सकराय में स्थित मां शाकंभरी का मंदिर प्राचीन होने से मंदिर के निर्माण के संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। माता मंदिर के दीवार पर लगी पट्टिका में संवत 751 में तत्कालीन शासकों की ओर से मंदिर का जीर्णोद्धार करवाए जाने की जानकारी जरूर अंकित है।  माता के सुबह हलवा-पुरी का भोग लगता है और शाम को दूध का भोग लगता है। मंदिर में प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे और शाम को 7:30 बजे माता की आरती होती है। सर्दी में रात्रि 9 बजे और गर्मी में रात्रि 10 बजे कपाट बंद होते हैं। अष्टमी को माता के मेला लगता है। जगह-जगह शतचंडी अनुष्ठान होते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.