नर्मदापुरम/बनखेड़ी तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाचावानी में शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस मनाया गया। जिसमें अतिथि शिक्षक मुकेश कुमार महेरा ने सामुहिक रूप से सूर्य नमस्कार करवाया गया रेडियो से मुख्यमंत्री का संदेश सुनाया गया। और मध्यप्रदेश गान भी गाया गया। गीत प्रस्तुत कर योग के उद्देश्य कक्षा 6से8बी तक के बच्चों को बताएं गए। सुबह 9बजे से सूर्य नमस्कार कर प्रार्थना करते हुए योग से स्वास्थ्य लाभ लेने की प्रक्रिया भी बताई गई ।स्कूल परिसर में योग कर शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जानकारी दी गई कि सूर्य नमस्कार को रोटिन में शामिल करें आपका का शरीर गंभीर बीमारी से लडने की छमता बाला बन सकता है ।इस दौरान श्रीमती सुषमा दुबे गुंजन मिश्रा शिक्षक मुकेश कुमार महेरा श्रीमती उमा पटेल शाला विकास समिति सदस्य वर्तमान ग्राम पंचायत बाचावानी पंच राजपाल यादव आदि मौजूद रहे।
*🌈💫स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई*
January 12, 2024
0