नर्मदापुरम।सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्ण मूर्ति के दिशा निर्देशन मे एवं डीडी संदीप फैलोज के मार्गदर्शन मे एव बोरी अभयारण्य इटारसी के अधीक्षक विनोद वर्मा के कुशल नेतृत्व में डाॅग स्क्वाॅड टीम द्वारा देनवा बफर और सोहागपुर के पास अस्थाई डेरो की जांच की गई।डॉग टीना द्वारा देहला वाडी,कुर्सीढाना,अंजधना, बेलखेरी भूरा भगत, हाट बाजार झिरिया बेरियल आदि जगहो पर सचिॅग का जाच की गयी।आसपास के गांव वालो एव किसानो को समझाइस दी गयी। लाउड स्पीकर से वन्य प्राणियों के शिकार की रोकथाम हेतु प्रचार प्रसार एवं मुख्य तंत्र विकसित किया गया।
*💫🌈सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की डाॅग स्क्वाॅड टीम द्वारा देनवा बफर क्षेत्र मे चलाया गया जागरूकता अभियान*
January 23, 2024
0