नर्मदापुरम।कार्यरत/सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवा शर्तें, वेतन विसंगति, एमएसीपी, वरीयता, पदोन्नति, एरियर्स भुगतान, एच.आर.एम.एस. में डेटा सुधार, यूएमआईडी कार्ड की शिकायतों निराकरण एवं प्रशिक्षण हेतु आज दिनांक 09.01.2024 को मंडल के भोपाल, इटारसी, नर्मदापुरम, विदिशा, बीना, अशोकनगर, गुना स्टेशन पर कार्मिक विभाग के द्वारा कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त सहित कुल 429 कर्मचारी उपस्थित हुए, जिनमें से 149 कर्मचारियों के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई। 69 शिकायतों का ऑन स्पॉट निराकरण किया गया। शेष शिकायतों पर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।ज्ञात हो कि कर्मचारियों के वेतन विसंगति, एमएसीपी, वरीयता, पदोन्नति, एरियर्स भुगतान, एचआर एमएस डेटा सुधार, ई-पास, यूएम आईडी (UMID) आदि सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण त्वरित गति से करने के लिए दूर दराज में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के कार्य स्थल के नजदीक के स्टेशनों पर कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर लगाकर उनकी सम्बन्धित शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।
*💫🌈मण्डल के प्रमुख स्टेशनों पर कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन*
January 09, 2024
0