नर्मदापुरम ।जिला के सेवानिवृत कृषि कर्मचारी अधिकारी परिवार के तत्वावधान में नर्मदापुरम जिले के सेवानिवृत कृषि कर्मचारीयो एवं अधिकारीयो का वार्षिक सम्मेलन का आयोजन दत्त मंदिर नर्मदापुरम में किया गया। सम्मेलन में बरिष्ठ सेवानिवृत कर्मचारी अधिकारी उमाशंकर श्रोती बी डी चौरे सी एस राठौर नर्मदा प्रसाद गोल्हानी उमाशंकर तिवारी आर पी साहू एल एन तिवारी ओ पी मालवी एवं विनय दुवे का सम्मान किया गया ।भारत पेंशन समाज के अध्यक्ष प्रभात पांडे ने पेंशनर्स की समष्या के संबंध में शासन का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु एकता एवं संगठित होने का आग्रह किया। आयोजक मंडल के सद्ष्य बदन सिंह तोमर अशोक सोनी विनोद परसाई केसीदुबे डीएस चौहान एन के उमरे वाय एन शर्मा राजेश चौरे राजेन्द ठाकुर रमेश राजपूत एस के साहू आर केशर्मा आदी उपस्थित रहे ।सिवनी मालवा भोपाल पिपरिया बाबई नर्मदापुर केसला सोहागपुर के लगभग एक सौ परिवार सम्मेलन में उपस्थित थे ।सम्मेलन में अपने क्षेत्र में सफ़ाई करने एवं कम से कम पाँच कृषक परिवार को गोद लेकर जैविक खेती कराने तथा नरेन्द् मेादी की कल्पना के अनुरूप मेाटा अनाज का रकवा बढाने तथा अयोध्या धाम में श्री राम की स्थापना के समय घर में पूजन अर्चन करने का संकल्प लिया ।इटारसी से आये पीके चिमानिया पी शर्मा विजय बर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया ।स्नेह भोज के उपरान्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ
*🌈💫सेवा निवृत कृषि कर्मचारीयो के बार्षिक सम्मेलन में बरिष्ठो का सम्मान किया*
January 13, 2024
0