नर्मदापुरम।पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल में संत हिरदाराम नगर -निशात पुरा के मध्य तीसरी रेल लाइन का कार्य के सम्बंध में निशातपुरा "डी" केबिन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते निरस्त की गईं कुछ गाडियों को संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट करने का निर्णय लिया गया है। *आंशिक निरस्त होने वाली गाड़ियाँ-* गाड़ी संख्या 193 23 डॉ. अंबेडकर नगर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 12.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी| गाड़ी संख्या 19324 भोपाल-डॉ. अंबेडकर नगर एक्सप्रेस दिनांक 13.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर से शोर्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल- संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी| गाड़ी संख्या 19339 दाहोद-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 13.01.2024,से 16.01. 2024 तक संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी|गाड़ी संख्या 19340 भोपाल- दाहोद एक्सप्रेस दिनांक 12.01 .2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर से शोर्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल- संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी| गाड़ी संख्या 19303 इंदौर-भोपाल एक्सप्रेस दिनांक 12.01.2024 से 15.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी| गाड़ी संख्या 19304 भोपाल-इंदौर एक्सप्रेस दिनांक 13.01.2024 से 16.01. 2024 तक संत हिरदाराम नगर से शोर्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल- संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी| गाड़ी संख्या 09199 उज्जैन-भोपाल स्पेशल दिनांक 13.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट होगी एवं संत हिरदाराम नगर-भोपाल के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी| गाड़ी संख्या 09200 भोपाल- उज्जैन स्पेशल दिनांक 13.01.2024 से 16.01.2024 तक संत हिरदाराम नगर से शोर्ट ओरिजिनेट होगी एवं भोपाल- संत हिरदाराम नगर के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी| यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें।
*💫🌈निशातपुरा "डी" केबिन पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते निरस्त की गईं कुछ गाड़ियाँ संत हिरदाराम नगर पर शोर्ट टर्मिनेट/ ओरिजिनेट होंगी*
January 12, 2024
0