Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫मोगली उत्सव प्रश्न मंच प्रतियोगिता में नर्मदापुरम प्रथम स्थान पर*

नर्मदापुरम।लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश भोपाल, जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदा पुरम एवं एपको  भोपाल दिलीप चक्रवर्ती के निर्देशन में यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जैव विविधता और वन विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय मोगली उत्सव दिनांक 8 जनवरी 2024 से 10 जनवरी 2024 तक पेंच अभ्यारण जिला सिवनी में आयोजित हुआ वन विभाग द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता में नर्मदा पुरम के छात्र-छात्राओं द्वारा भाग लिया गया। प्रतियोगिता में वरिष्ठ वर्ग से विशाल पटेल तथा संध्या गोस्वामी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राज्य स्तरीय मोगी उत्सव प्रतियोगिता में श्रीमती नीरज गोरे सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय, एस के कुमरे जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी, आरएस बघेल जिला शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा उपस्थित रहे। वन अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को मोगली चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया ।जिला मास्टर ट्रेनर्स महेश विश्वकर्मा ने बताया कि प्रति वर्ष राज्य स्तरीय मोगली उत्सव में नर्मदापुरम जिले का प्रतिनिधित्व किया जाता है ।तथा चयनित छात्र-छात्राओं को वन विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में शामिल किया जाता है ।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर श्रीमती भावना दुबे संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदा परम संभाग एवं शत्रुघ्न प्रताप सिंह बिसेन जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम ने बधाई दी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.