नर्मदापुरम। सतपुडा टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक एल कृष्ण मूर्ति के दिशा निर्देशन मे एव डीडी संदीप फैलोज के मार्गदर्शन मे एव बोरी अभयारण्य के अधीक्षक विनोद वर्मा के कुशल नेतृत्व में तवा बफर के अंतर्गत बीट कपिल धारा में अनुभूति कार्यकम का आयोजन किया गया ।इस दौरान अधीक्षक बोरी अभ्यारण इटारसी एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी तवा बफर के समक्ष स्कूल के बच्चो को वन्य और वन्य प्राणी की सुरक्षा हेतू बताया गया। एव डॉग टीना द्वारा डेमो दिया गया और बच्चो को जागरूक किया गया।
*💫🌈तवा बफर के तहत बीट कपिल धारा में अनुभूति कार्यकम का आयोजन किया गया*
January 28, 2024
0