Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने किया छात्राओं से संपर्क*

नर्मदापुरम/इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल के निर्देशानुसार व प्राचार्य डॉ आर. एस. मेहरा के मार्गदर्शन में शासकीय कन्या महाविद्यालय इटारसी के प्राध्यापकों द्वारा कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी की छात्राओं से संपर्क किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने बताया कि महा विद्यालय, उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन की बहुउद्देशीय योजना कॉलेज चलो अभियान के तहत छात्राओं को महाविद्यालय में प्रवेश लेने हेतु प्रोत्साहित कर रहा है जिससे प्रत्येक छात्रा को उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके। महाविद्यालय में कॉलेज चलो अभियान के प्रभारी डॉ. शिरीष परसाई ने कहा कि कॉलेज चलो अभियान के माध्यम से सुदूर क्षेत्र के विद्यार्थियों के प्रवेश को बढ़ाने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी देने एवं प्रदेश के सकल पंजीयन अनुपात के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से महाविद्यालय के क्षेत्राधिकार में आने वाले विभिन्न शासकीय, अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों ,अभिभावकों एवं छात्राओं से संपर्क किया जा रहा है। इस अभियान के तहत महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में जानकारी पीपीटी तथा पंपलेट के माध्यम से दी जा रही है। डॉ .संजय आर्य ने छात्राओं को महाविद्यालय में दी जाने वाली छात्रवृत्तियों की जानकारी देते हुए कहा कि शासन का उद्देश्य है कि कोई भी छात्रा आर्थिक कारणों से उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। डॉ. श्रद्धा जैन ने छात्राओं को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया तथा महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी देते हुए प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया। आपने कहा कि छात्राएं महाविद्यालय में पूर्णतः सुरक्षित वातावरण में शैक्षणिक उपलब्धियां को प्राप्त कर रही हैं। क्षमा वर्मा ने छात्राओं को महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी।शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी की प्राचार्य श्रीमती सपना गिरधारी एवं शैक्षणिक स्टाफ ने कॉलेज चलो अभियान हेतु महाविद्यालय के प्रयासों की सराहना की।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.