नर्मदापुरम/इटारसी। जिले के पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला टीआई इटारसी और उनकी टीम ने दो अलग-अलग पुलिस टीम गठित कर अवैध रूप से सट्टा लिखने वाले के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही की। ज्ञात हो कि थाना इटारसी मे लगातार अपराधियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम मे थाना इटारसी क्षेत्र मे अवैध रूप सट्टा लिखने वाले एजेंट व खाईबाजो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुये शहर इटारसी के अलग- अलग स्थानो से सट्टा लेख करने वाले क्रमशः - अनीश उर्फ अल्लू पिता गुलाब खान उम्र 45 साल निवासी नाला मोहल्ला नूरानी मस्जिद के पास, - अर्पित उर्फ गोलू पिता रामबाबू सिंह राजावत उम्र 34 साल निवासी आई.टी.आई राठी कालोनी 12 बंगला इटारसी, - नग्गो बी पति अब्दुल आफिस निवासी बालाजी मंदिर के पास मालवीयगंज इटारसी के कब्जे से सट्टा पर्ची व लीड पेन एवं नगदी क्रमशः 300/-, 450/-, 1285/- कुल 2035/- रूपये जप्त कर उक्त आरोपियो के विरुद्ध धारा 4 क ध्रुत अधिनियम के तहत कुल तीन प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया व उक्त आरोपीगण के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर धारा 151 'जा०फौ० की कार्यवाही कर माननीय एसडीएम कोर्ट इटारसी पेश किया गया।उक्त कार्यवाही करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला उनि सुनील घावरी, उनि राधेश्याम पवार, सउनि रीना खरें, प्र.आर. अशोक चौहान, आर. संजय पटने, आर. मुकेश धोटे, आर. हरीश, आर. गजेन्द्र डडोरे, आर जितेन्द्र नरवरे, म.प्र.आर. अनिता चौहान थाना इटारसी की मुख्य भूमिका रही है। भविष्य मे भी इटारसी पुलिस अवैध सट्टा लिखने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करती रहेगी।
💫🌈अवैध सट्टा लिखने वाले एजेन्ट व खाईबाज के विरूद्ध इटारसी पुलिस की सख्त कार्यवाही*
January 08, 2024
0