नर्मदापुरम/इटारसी।स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु, इंफोसिस द्वारा 30 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण महाविद्यालय में दिया जा रहा है। उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु (इंफोसिस) से श्रीमती महक राजपूत उपस्थित थी। प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने कहा की इस प्रकार के प्रशिक्षण से छात्राएं रोजगार प्राप्त कर अपने भविष्य का निर्धारण कर सकती हैं । स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. स्नेहांशु सिंह ने कहा कि इस प्रशिक्षण को सफलता पूर्वक पूर्ण करने से छात्राओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। डॉ. संजय आर्य ने कहा कि प्रशिक्षण से छात्राओं में अपनी क्षमताओं में वृद्धि एवं आत्म विश्वास की भावना उत्पन्न होती है। व्यक्ति को सफल होने के लिए लगातार मेहनत कर सही निर्णय लेकर अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। श्रीमती महक राजपूत ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को उन्नति फाउंडेशन, बेंगलुरु द्वारा अनिवार्य रूप से रोजगार प्राप्त होगा। इस अवसर पर श्रीमती मंजरी अवस्थी,डॉ. स्नेहांशु सिंह,डॉ. संजय आर्य,रविन्द्र चौरसिया, डॉ मुकेश चंद्र बिष्ट, श्रीमती पूनम साहू, डॉ. नेहा सिकरवार तथा छात्राएं उपस्थित थी।
*🌈💫उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन*
January 01, 2024
0