Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈75वें गणतंत्र दिवस समारोह में द चैम्प्स फन स्कूल के नन्हे–मुन्ने विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया आकर्षक कार्यक्रम*

 नर्मदापुरम। ईशान परिसर स्थित कर्मभूमि परिसर में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह शानदार प्रदर्शन कर मनाया।कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी ने गर्व से तिरंगा फहराया और सभी ने राष्ट्रगान गाया। डॉ. चटर्जी ने हमारे संविधान के निर्माण के बारे में दिलचस्प तथ्य साझा किए, स्वतंत्रता सेनानियों को धन्यवाद दिया और हमारे दूरदर्शी नेतृत्व के कार्यों के बारे में रोमांचक कहानियाँ साझा कीं उन्होंने हर्षोल्लास और उत्साह के साथ पालकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ के सदस्यों को हार्दिक बधाई दी।समारोह में बच्चों ने भाषण,गीत और आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किए। रानी लक्ष्मीबाई, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह और  सेना और नौसेना बहादुर अधिकारियों जैसी ऐतिहासिक शख्सियतों की पोशाक पहनकर बच्चों ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सीमा सांगेवार एवं सुश्री मनीषा तोमर के मार्गदर्शन में मंच संचालन कक्षा चतुर्थ के छात्र यशस्वी यादव, अथर्व बैस, अजीत सिंह, वेदांत सिंह एवं भुवनेश मेहर ने कुशलता पूर्वक किया।आभार व्यक्त करते हुए और देशभक्तिपूर्ण स्वर में कार्यक्रम का समापन करते हुए सुश्री खुशी पटेल और विनम्रता तिवारी और छात्रों ने राष्ट्रीय गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति दी। उत्सव को मधुर बनाने के लिए सभी छात्रों को मिठाइयाँ (लड्डू) वितरित की गईं।निदेशक श्रीमती जूही चटर्जी, उप-प्राचार्य श्रीमती नेहा द्विवेदी, कोऑर्डिनेटर श्रीमती रीना मालवीय, एडमिन ऑफिसर श्रीमती विनीता जसलानी और संपूर्ण शिक्षण संकाय उपस्थित था, जो स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह की खुशी में सहयोग साझा कर रहा था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.