नर्मदापुरम/सिवनीमालवा। पुलिस कप्तान डाॅ गुरूकरण सिंह के दिशा निर्देशन मे एव एएसपी आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन मे एव एसडीओपी के कुशल नेतृत्व में शिवपुर थाना प्रभारी और उनकी टीम ने अवैध गांजा जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है। बताया गया कि मुखबिर की सूचना मिलने पर तत्पर्ता से पुलिस ठीम गठित की जाकर धरपकड हेतु रवाना की गई जो बाबरी घाट नर्मदा नदी पर घेरा बंदी कर मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये की मोटरसाईकिल को रोका गया एवं चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजू पिता मोहनलाल कलोसिया उम्र 48 साल निवासी ग्राम शिवपुर का होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। जो एनडी पीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत आरोपी से 0.5 किलोग्राम (500 ग्राम) अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 8000 रूपये एवं एक होंडा साईन मोटर साईकिल बिना नंबर की कीमती 60,000 रूपये को जप्त की गयी।
*💫🌈शिवपुर पुलिस ने 5 किलोग्राम गांजा जब्त किया*
January 16, 2024
0