नर्मदापुरम। कलेक्टर जिला सुश्री सोनिया मीणा के दिशा निर्देशन मे एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में आबकारी टीम पिपरिया द्वारा बनखेड़ी क्षेत्र में 38 शराब जब्त की गयी।मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम धारा 34(1) के 02 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक नीलेश पवार, कैलाश अखण्डे, योगेश महोबिया, वसंत पटेल, भैयालाल पटेल तथा सभी स्टॉफ सदस्यों का योगदान रहा।
*🌈💫आबकारी की कारवाई 38 लीटर कच्ची शराब जब्त*
January 13, 2024
0