नर्मदापुरम। प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर सेठानी घाट में 22 जनवरी राम लाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर पर अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई ।मंदिर के पुजारी पंडित लवलेश शर्मा ने बताया कि 22 जनवरी को लेकर सारी तैयारियां की जा रही है। मंदिर में भगवान राम लाल का विशेष सिंगार किया जाएगा। भगवान को विशेष भोग लगाया जाएगा। भव्य आतिशबाजी होगी। मंदिर में साफ सफाई राइटिंग का विशेष काम करवाए जा रहा है। इस मीटिंग में मंदिर से जुड़े लोगों से भी कार्यक्रम को लेकर मीटिंग की है ।मीटिंग में विनय यादव, सत्या चौहान ,आयुष दुबे, विवेक चौकसे , श्यामू नायक, गुड्डू तिवारी रानू पाठक शुभम उपाध्याय अनिल चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।
*💫🌈प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर सेठानी घाट में 22 जनवरी पर होंगे कार्यक्रम*
January 15, 2024
0