Type Here to Get Search Results !

Video

💫🌈पमरे भोपाल मंडल मे वर्ष 2023 में 8297 अनाधिकृत वेण्डरों के विरूद्ध रेल अधिनियम के तहत् की गयी कार्यवाही*

नर्मदापुरम।रेल सुरक्षा बल भोपाल मण्डल द्वारा वाणिज्य विभाग से समन्वय करते हुये अलग-अलग स्टेशनों पर अवैध वेण्डरों पर कठोर कार्यवाही करने हेतु विशेष टीमों का गठन कर भोपाल मण्डल के क्षेत्राधिकार मे खंडवा- इटारसी,भोपाल-बीना, ग्वालियर-गुना एवं गुना- मक्सी खण्ड में मे प्रभावित यात्री गाडियों को चिन्हित कर एवं हरदा, इटारसी, रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, गुना एवं शिवपुरी स्टेशनों पर विशेष निगरानी एवं यात्री गाड़ियों की चैकिंग करते हुये नियमित कार्यवाही एवं विशेष अभियान के तहत् अनाधिकृत वैण्डरों के विरूद्व रेल अधिनियम की धारा-144 के तहत् वैधानिक कार्यवाही कर वर्ष 2023 में कुल 8297 मामलो में रुपए 90,15,415/-  का जुर्माना लगाया गया।इस प्रकार आरपीएफ भोपाल द्वारा अनाधिकृत वेण्डरों के विरूद्व शिकंजा कसते हुये वर्ष 2022 में 7231 मामलों की तुलना में वर्ष 2023 में 1066 अधिक मामले पंजीकृत किये गये है। आरपीएफ द्वारा अनाधिकृत वेण्डरों के विरूद्व नियमित कार्यवाही एवं विशेष अभियान लगातार जारी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.