नर्मदापुरम/इटारसी। बजरंग दल नगर संयोजक संदीप यदुवंशी द्वारा बताया गया कि कल इटारसी नगर की 13 बस्तियों में पूजित अक्षत निमंत्रण का भव्य शुभारंभ हुआ। जिसमें अलग- अलग बस्तियां की टोली इकाई स्तर पर बनाकर अक्षत वितरण कर राम मन्दिर चित्र , साहित्य एवं निमंत्रण दिया गया कि पूजित अक्षत निमंत्रण को पूजन के स्थान पर रखना है जिसमें यह कहा गया। कि 22 जनवरी को अपने घरों को सजाकर एवं मोहल्ले के मन्दिर में पूजन अर्चना कर दीपोत्सव मनाना है। घर एवं मोहल्ले के मन्दिर को अयोध्या बनाना है।
*💫🌈इटारसी नगर की 13 बस्तियों में पूजित अक्षत निमंत्रण का भव्य शुभारंभ हुआ*
January 02, 2024
0