नर्मदापुरम। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला नर्मदापुरम कि इकाई नर्मदापुर द्वारा 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद कि जयंती के उपलक्ष्य में शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एवं पुरुस्कार वितरण किया गया ।इसमें मुख्य अतिथि डॉ. एस.सी. हारणेँ सर एवं मुख्य वक्ता डॉ. के.जी.मिश्रा एवं नगर मंत्री अभिषेक पटेल उपस्थित थे एवं इसमें निर्णायक के रूप में डॉ. अंजना यादव मेघा रावत,रीनू वर्मा रहे एवं मंच संचालन विशाखा दुबे द्वारा किया गया।भाषण प्रतियोगिता में प्रथम विजेता श्रेया श्रीवास्तव, द्वितीय विजेता दिव्यांश मंदसौरिया, तृतीय विजेता श्रद्धा यादव विजयी रहे।इस कार्यक्रम में विद्यार्थी परिषद नर्मदापुर के नगर विस्तारक जनप्रिय तोमर एवं कार्यकर्त्ता अभिषेक पटेल, दिव्यांश शर्मा, आयुष शर्मा,दिव्यांश मंदसौरिया, यशराज शंकट, शिवांश त्रिपाठी, सलोनी मालवीय, सुजल चौहान, रुपेश शर्मा, आयुष रघुवंशी, वरुण दीवान, महक पटवा, अंजली, चंदा कश्यप, मुस्कान, उपस्थित रहे।
*💫🌈अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन*
January 12, 2024
0