नर्मदापुरम। कलेक्टर के दिशा निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में जांच दल द्वारा इटारसी केसला मार्ग पर बसों तथा अन्य वाहनों की जांच की गई। दस्तावेजों की जांच के साथ ही वाहनों के संचालन की स्थिति तथा यात्रियों की सुविधाओ की जांच की गई। जांच के में एक यात्री बस क्रमांक TN30BK4466 परमिट शर्तो का उल्लंघन करते पाई गई। जिस पर चालानी कार्यवाही करते हुए 10000 हजार का चालान काटा गया।, अन्य 45 वाहनों की जांच में 7 वाहन नियम विरुद्ध पाए जाने पर 17500 का चालान बनाया गया, तथा पूर्व में फिटनेस निरस्त की गई। मालवीय बस पुनः ठीक करके आरटीओ कार्यालय लाए जाने पर बस को जांच उपरांत फिटनेस की कार्यवाही की जाएगी। आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान ने बताया कि परिवहन विभाग के द्वारा वाहनों की जांच निरंतर जारी रहेगी।
*💫🌈कलेक्टर के दिशा निर्देशन मे आरटीओ ने की कार्रवाई* ..*💫🌈परमिट शर्तो के उल्लंघन करने पर आरटीओ ने काटा 10000 हजार का चालान*
January 05, 2024
0