नर्मदापुरम/इटारसी। स्व. संतोष शुक्ला एवं स्व. मोनू लाला स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट आजाद फुटबाल मैदान( न्यू यार्ड) पर शनिवार शाम को " RBFC " के तत्वावधान मै U- 16 फुटबाल प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता के पहले मैच मै " गुरुकुल नर्मदापुरम बनाम " यंग बायस " के बीच कांटे का मुकाबले हुआ। मैच 01- 01 से बराबरी पर छूटा। फिर शुरू हुआ पेनाल्टी शूट आऊट का खेल जिसमें " गुरुकुल fc ने बाजी मारकर अपनी पहली जीत दर्ज की।दूसरा मुकाबला " फाइटर Fc " बनाम " नरमदापुरं Fc " के बीच खेला गया। दोनो टीमों के युवा खिलाड़ियों के जबरदस्त खेल का प्रर्दशन किया।जीत अंततःनर्मदापुरम टीम के हाथ लगी।उन्होंने मुकाबले को 02- 00 से जीता। उदघाटन के समय टूर्नामेंट के संरक्षक " शिवाकांत पांडेय " जितेन्द्र ओझा सर्व ब्राह्मण समाज मध्य प्रदेश के उपाध्यक्ष, अशोक शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता,डॉ नीरज जैन अध्यक्ष जन भागीदारी समिति एमजी एम कॉलेज इटारसी,जितेन्द्र श्रीवास्तव ( sr Dme Dsl) अशोक मालवीय ( Aen) ,टी.के.गौतम, अध्यक्ष वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन,नितिन परमार, सचिव समाज कल्याण केंद्र भोपाल जितेन्द्र पटैल, डायरेक्टर ईसीसी कोटा बैंक भोपाल से) राजू यादव, प्रदीप मालवीय , जावेद खान ,भागीरथ मीना,जाफर सिद्दिकी ( जीनियस प्लानेट ) भागवत राजपूत, कृष्णा साहू, उमेश निकम, एलविन नायक ,नितेश देवड़ा ,धनपाल अंकुश सुदीप्त,रॉबिन पंकज योगेश कोच राकेश मसीह रामकृष्ण सत्यम संतोष लवंशी ,रोहित,राजेंद्र सुनील बनेठिया विजय पांडुले,दमादे , रविंद्र , दयाराम , सहित बड़ी संख्या में शहर के गण मान्य नागरिक व खेल प्रेमी मौजूद रहे।आयोजन समीति के अध्यक्ष प्रीतम तिवारी ने बताया है।कि जिले व शहर के युवा खिलाड़ियों को आगे लाने के उददेश्य से इस प्रति.का आयोजन किया जा रहा है। आज के मैच रेफरी " राबिन मसीह, अंकुश मसीह व अश्रत तिवारी( कप्तान म.प्र.U-19 टीम) व टेकनीकल अधिकारी डालचंद राज, आसिश डेविड , टक्कू थे। रोज दो मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट मै जिले व शहर कि कुल 16 टीमें भाग ले रही है। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत रूप से फिता एवं फुटबॉल की पूजा कर मैच का शुभारंभ हुआ। अपने उत्कृष्ट उद्बोधन में क्लब के संरक्षक गुड्डन पांडे ने कहा कि क्लब को इस प्रतियोगिता को करने के लिए भरपूर आर्थिक सहयोग दिया जाएगा,ए ई एनअशोक मालवीय ने कहा कि चेंजिंग रूम जल्द से जल्द बनेगा। जिससे खिलाड़ियो को शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो सके।टी के गौतम ने कहा कि हाई मास्क जल्द से जल्द इस मैदान पर लगेगा, नितिन परमार द्वारा समाज कल्याण केंद्र भोपाल की ओर से विजेता ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। जीनियस प्लेनेट स्कूल की ओर से हर मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जाएगा वहीं,डीपी दुबे मेमोरियल स्कूल की ओर से ₹ 3000 की राशि क्लब को प्रदान की गई इस सफल प्रतियोगिता के लिए सुरेश गोयल अनिल मिहानी, हेमंत शुक्ला सुरेश पंकज गोयल तरुण पोपली बाबूजी कैलाश शर्मा का भी सहयोग प्राप्त हुआ है। उक्त जानकारी क्लब के सचिव देवेंद्र खड़े द्वारा दी गई। पूरी प्रतियोगिता में राकेश पांडे द्वारा मंच संचालन भी राकेश पांडे द्वारा किया गया।
*🌈💫रेल्वे बाॅयज फुटबॉल क्लब के तत्वावधान मे U- 16 फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ*
December 10, 2023
0