Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫चीचली के विभिन्न जन शिक्षा केंन्द्रों में बैठक आयोजित*

 गाडरवारा।  विगत दिवस विकासखंड चीचली के जन शिक्षा केंद्र उत्कृष्ट विद्यालय चीचली, कठौतिया एवम तेन्दूखेड़ा  में समीक्षा बैठको का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए चीचली विकासखंड स्त्रोत समन्वयक डी. के. पटैल  द्वारा एफएलएन कार्यक्रम की समीक्षा एवम एफएलएन सम्बंधित उपलब्धि डाटा को प्रदर्शित किया गया। उनके द्वारा कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी की एफएलएन कार्यक्रम में होने वाली मॉनिटरिंग, जनवरी में होने वाले मिडलाइन टेस्ट, एफएलएन के लक्ष्य, आवधिक आँकलन,  स्वयं सिद्धि चैट  के माध्यम से प्रश्नोत्तरी हल कराना, टैबलेट एवं स्मार्ट क्लास का बहुउद्देशीय उपयोग, टीएलएम की उपयोगिता, निदानात्मक कक्षाओं के  संचालन पर विस्तृत सुझाव  दिए गए। उत्कृष्ट विद्यालय चीचली की बैठक में सत्यम ताम्रकार, तेंदूखेड़ा बैठक में संजय सोनी एवम कठौतिया में ललित पाराशर  द्वारा वार्षिक कार्य योजना, पीएम पोषण आहार संबंधित दैनिक एवं मासिक आईवीआरएस मैसेज,  यू डाइस प्रोफाइल अपडेशन, विद्यांजलि पोर्टल,   चैंपियंस शिक्षक संबंधित विस्तृत निर्देश प्रदान किए गए।  इन बैठकों में जनशिक्षा केंद्र अधीनस्थ शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ के प्रधानपाठको ने सक्रिय सहभागिता दी। बैठक का आयोजन जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के मार्गदर्शन एवम निर्देशन में किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.