नर्मदापुरम/इटारसी। सरस्वती सेवा समिति एवम गृह लक्ष्मी महिला मंडल के संयुक्त तत्वाधान में जमानी वालो की चाल में श्रीमदभागवत सत्संग सप्ताह की द्वितीय दिवस की कथा में कथावाचक पंडित देवेंद्र दुबे ने सूत- शौनक संवाद के अंतर्गत छ:प्रश्न, जो शौनकादि अट्ठासी हजार ऋषियों ने सूतजी से पूछे और सूतजी ने उन छ:प्रश्नों का जो उत्तर दिया वही श्रीमद्भागवत की कथा है। शिव-पार्वती के प्रसंग के माध्यम से श्री शुकदेव के जन्म(प्राकट्य)की कथा एवं महाभारत के प्रसंग के अंतर्गत परीक्षित का जन्म परीक्षित को शमीक पुत्र श्रृंगी का सातवे दिन तक्षक सर्प के दंश से मर जाने का श्राप, गंगा के तट पर शुकदेव मुनि द्वारा राजा परीक्षित को श्रीमद्भागवत की कथा सुनाना प्रारंभ किया।
*🌈💫जमानी वालो की चाल में श्रीमदभागवत सत्संग सप्ताह की द्वितीय दिवस*
December 25, 2023
0