Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫शाला प्रभारियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी*

 नर्मदापुरम। आज जनपद सभा कक्ष सिवनी मालवा में दिनाँक 15.12. 2023 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 4:30 बजे तक विकासखण्ड सिवनी मालवा के समस्त जनशिक्षा केंद्रों के कक्षा 1 से 8 वीं तक के शाला प्रभारियों की एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी , जिसमें बीआरसी सी सन्तोष शर्मा ने शाला में संचालित एफएलएन,यू डाईस, पुस्तक प्राप्ति वितरण,सायकिल गणवेश वितरण प्रशस्त एप्प एम डीएम आदि की ऑन लाईन एंट्री अनिवार्य है। शिक्षकों से अपडेट लिये व लक्ष्य प्राप्ति हेतु सभी को निर्देश दिये । इस अवसर पर सम्बंधित सभी डीआरजी/ मास्टर ट्रेनर्स सतीश दुबे हरिओम यदुवंशी नरेंद्र पवार सन्तोष गोस्वामीश्रीमती सुनीता जकनोरे यशवंत ठाकुर नीलम मण्डवी साक्षरता प्रभारी हजारीलाल बाथव एमआरसी पूर्णिमा त्रिपाठी रोहित रघुवंशी ओमप्रकाश धनगर मनमोहन रघुवंशी सीएसी पाठ्य पुस्तक वितरण प्रभारी विजय सिंह राजपूत व सभी संकुलों के जनशिक्षक व FLN प्रभारी नितिन दुबे,श्याम रघुवंशी, विनय शर्मा,विजय आनंद पटेल,कमलेश व्यास,मोहन लाल सांगुले,आशाराम धनवारे राजेश रघुवंशी सहयोगी रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.