नर्मदापुरम(नेहा मालवीय) // जिले में नीलामी मे रेत का ठेका लेने वाली सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इन दिनों वैध रूप से काम करते हुए रेतमाफियाओ की गुंडागर्दी का शिकार हो रही है। गौरतलब रहे कि पूर्व में भी रेतकंपनी के संचालक ने जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार की थी।बाबजूद इसके रसूखदार रेतमाफियाओ की गुंडागर्दी बरकरार है।आपको बता दें कि सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने नर्मदापुरम के जावली रेत खदान मे 4 नवंबर को काम शुरू किया था। लेकिन रेत माफियाओ की गुंडागर्दी के कारण कंपनी ने काम बंद कर दिया था।इसके बाद कंपनी ने 18 नवंबर को पुनः काम शुरू किया तो पुनः रेतमाफियाओ ने गुंडागर्दी शुरू कर दी। इस दौरान रेतमाफियाओ ने रेत कपंनी सिल्वर मिस्ट रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी निखिल तिवारी पर जानलेवा हमला कर उसे घायल कर दिया।पुलिस प्रशासन सहित वरिष्ठ अधिकारीयो को की गयी शिकायत मे बताया गया कि ग्राम निमसाड़ियां में 30 नवंबर की रात्रि करीब 9 बजे के आसपास रेत माफिया जीतू कीर, राजा कीर, प्रकाश कीर,दीपक कीर द्वारा तलवार चाकू लोहे की रॉड से रेत कंपनी कर्मचारी पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस दौरान कंपनी के अन्य कर्मचारियों द्वारा बीच बचाव कर गंभीर रूप से घायल निखिल तिवारी को बचाया गया। बताया गया कि चार पहिया वाहन से आए गुंडे बदमाश हमला करने के बाल धमकाते हुए भाग गए। कंपनी के कर्मचारियों ने गंभीर रूप से घायल निखिल तिवारी को लेकर जिला अस्पताल आए जहां स्थिति गंभीर होने पर उसे एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया। जहां पर उपचार जारी है। इस मामले मे देहात पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324,327 506,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है। रेत ठेका कंपनी ने इस गंभीर मामले मे पुलिस प्रशासन से सुरक्षा और सहयोग की मांग की है।
*🌈💫नर्मदापुरम जिले में रेत कंपनी के कर्मचारी पर रेतमाफियाओ ने किया जानलेवा हमला*.....*🌈💫रेतमाफियाओं की गुंडागर्दी और दहशत बरकरार,रेत कपंनी की प्रशासन से सुरक्षा की गुहार*
December 02, 2023
0