छिंदवाड़ा। क्षेत्र में अवैध परिवहन का कार्य जोरों पर किया जा रहा है जिस पर लगाम लगाने के लिए प्रशासन भी नाकाम साबित हो रहा है ग्रामीणों के द्वारा अवैध परिवहन को लेकर लगातार शिकायत की जा रही है लेकिन प्रशासन के द्वारा कड़ी कार्यवाही नहीं होने से अवैध परिवहन बढ़ता ही जा रहा है ऐसा ही मामला शनिवार की सुबह 4:00 बजे नवेगांव मकरिया के ग्रामीण के द्वारा मुरम का परिवहन करते हुए डंपर को पड़कर थाना में लाकर खड़ा कराया गया । ग्रामीण का नेतृत्व कर रहे ग्राम के सरपंच बुजुर्ग एवं युवाओं ने पुलिस को सूचना देकर डंपर को थाने में लाया और जानकारी में बताया है कि हमारे क्षेत्र से मुरम का अवैध उत्खनन कर चौरई एवं आसपास के क्षेत्र में परिवहन किया जा रहा था । अवैध परिवहन रात्रि में 10:00 बजे के बाद से लेकर सुबह 5:00 बजे तक किया जाता रहा है लेकिन लंबे समय के प्रयास बाद ग्रामीणों के द्वारा सामूहिक इकट्ठा होकर बड़ी मशक्कत से डंपर को पकड़ कर पुलिस की सहायता से थाने लाकर खड़ा कराया गया ।लंबे समय से हो रहे उत्खनन मामले में माइनिंग विभाग पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं । विभाग के प्रभारी द्वारा संज्ञान बाद मामले में ठोस कार्यवाही नहीं करने से अवैध उत्खनन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है । और स्वयं पड़कर अब कार्यवाही की मांग कर रहे हैं ।नवेगांव मकरिया से मुरम का अवैध परिवहन करते हुए पकड़े गए डंपर मामले में अनुविभागीय अधिकारी प्रभात मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए पटवारी निर्भय सिंह वर्मा एवं नीरज वर्मा को भेज कर मौके से पंचनामा तैयार करवाया है एवं अवैध उत्खनन स्थल पर भी पहुंचकर जांच करने के लिए निर्देशित किया है और पकड़े गए डंपर पर नियम अनुसार कार्यवाही कार्यवाही करने की बात की है ।
*💫🌈मुरम का अवैध परिवहन करते पकड़ा गया डंपर*....*💫🌈अवैध उत्खनन पर लगाम लगाने प्रशासन हुआ नाकाम*.....*💫🌈माइनिंग विभाग की उदासीनता पर उठ रहे सवाल*
December 31, 2023
0