Type Here to Get Search Results !

Video

*💫🌈ग्राम पंचायत पचलावरा में सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा का आयोजन सम्पन्न*

 नर्मदापुरम/ पिपरिया।महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2021 -2022 एवं 2022 -2023 (1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2023) तक की अवधि में संपन्न  कार्यों के सामाजिक अंकेक्षण त्रिस्तरीय सत्यापन प्रक्रिया के बाद सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत भवन में राधेश्याम नामदेव की अध्यक्षता एवं कलेक्टर प्रतिनिधि ग्राम सभा की नोडल अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाईजर श्रीमती मंजुला जैन की उपस्थिति में किया गया! ग्राम सभा में ग्राम सामाजिक एनिमेटर श्रीमती सविता मालवीय श्रीमती प्रीति सराठे ने चार दिवस किए गए भौतिक मौखिक एवं दस्तावेजी सत्यापन प्रक्रिया से ग्रामीण जनों को अवगत कराया।ग्राम सभा में ग्राम सामाजिक एनिमेटर श्रीमती मालवीय ने पंचायत रिपोर्ट कार्ड का वाचन कर ग्राम पंचायत में जॉब कार्ड धारी परिवार एवं जाँब कार्ड वितरण मनरेगा के अंतर्गत विगत दो साल में किए गए कार्यों का वाचन किया तथा कार्यों पर व्यय की गई राशि से ग्राम सभा को अवगत कराया । ग्राम सामाजिक एनिमेटर  श्रीमती सविता मालवीय ने ग्राम सभा में उपस्थित ग्रामीण जनों को बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा सामुदायिक मूलक 15 तथा हितग्राही मूलक 36 कार्यों पर राशि का व्यय किया गया है इसमें हितग्राही शिव नारायण पिता रमेश पटेल के खेत तालाब के कार्य पर मजदूरी पर स्वीकृत राशि से 3848/- की राशि का अधिक व्यय किया गया है जिसे ग्राम सभा ने शासन को वापिस किए जाने का प्रस्ताव पारित किया। ग्राम सभा में सरपंच प्रदीप मेहरा तत्कालीन सचिव अनिल पांडे ग्राम रोजगार सहायक राजकुमार पटेल विकास खण्ड समन्वयक सामाजिक अंकेक्षण राजेश कुमार ग्यारसे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साहियका आशा - उषा कार्यकर्ता सहित ग्रामीण जन विशेष रूप से उपस्थित थे। ग्राम सभा की समपूर्ण कार्य वाही को शिक्षक कैलाश नागवंशी ने लिपिबद्ध किया ।ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत पचलावरा में सचिव के पद पर अभिषेक पांडे की पदस्थापना की गई है लेकिन वह सामाजिक अंकेक्षण प्रक्रिया से लेकर सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा तक ग्राम पंचायत में उपस्थित नहीं हुए । संपूर्ण सामाजिक अंकेक्षण त्रिस्तरीय सत्यापन प्रक्रिया से लेकर सामाजिक अंकेक्षण विशेष ग्राम सभा तक तत्कालीन सचिव उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.