Type Here to Get Search Results !

Video

*🌈💫केसला के उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में संस्था द्वारा विकास खंड स्तरीय गीता जयंती का कार्यक्रम आयोजन किया गया*

नर्मदापुरम/इटारसी। केसला के उत्कृष्ट विद्यालय के प्रांगण में संस्था द्वारा विकास खंड स्तरीय गीता जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे विशेष वक्ता के रूप मे कौशलेश तिवारी के द्वारा सभी को गीता का सार वर्तमान की परिस्थितियों मे कैसे अपनी जिंदगी मे ग्रहण करके किस तरह जिंदगी को चिंता मुक्त रखकर सहज तरीक़े से जिया जा सकता है ।पर बात की गयी। उनके द्वारा बताया गया कि गीता का मतलब जायदातर लोग किसी अपने के दुनिया से चले जाने के बाद दुख से मुक्ति के लिए पढते है। तब कि वास्तव मे व्यक्ति आज के कलयुग मे हर समय किसी न किसी चिंता, डर, द्वेष आदि से घिरा रहता है। जिसके कारण उनके निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित हो जाती है ।और कुछ गलत निर्णय उनके हाथ से हो जाते है। इसलिए इंसान को गीता मे श्री कृष्ण द्वारा जो बाते युद्ध शुरू होने से पहले अर्जुन को दी, उनकी जरूरत आज हमको भी  उतनी ही है। इसलिए श्री मद भागवत गीता को रोज पढ़े, बार बार पढ़े और उसका अनुसरण अपनी जिंदगी मे करे। सभी माताएं, बहने, भाई हमारे जवान युवा इस भ्रम को निकाल दे कि ये सब बुढापे मे पढा जाने वाला ग्रंथ है। संस्था द्वारा गीता जयंती का कार्यक्रम  गाँवो ने जारी है। इसका समापन 24 दिसंबर को होगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.