नर्मदापुरम/इटारसी। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालयआयुध निर्माणी इटारसी के प्राचार्य मनीष तुली की प्रेरणा एवम यशवंत राव नागले सर के मार्गदर्शन एवम विलास खोबरागड़े सर के नियंत्रण में 40 छात्र एवम 40 छात्राओं की टीम दो बसों में भरकर केंद्रीय मत्स्य अनुसंधान संस्थान पवार खेड़ा में 19 दिसम्बर 2023 को शैक्षणिक भ्रमण पर गए।केंद्रीय मत्स्य संस्थान के मुख्य प्रबंधक डॉ सुनील नायक असिस्टेंट वैज्ञानिक डॉ शर्मा एवम डॉ हर्षा मेडम ने सभी विद्यार्थियों को मछलियों की प्रजातियों प्रजनन स्वास्थ्य बीमारियों केवम विशेषताओं पर आधारित ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की विभिन्न विभागों एवम अनुसंधान मशीनरी के बारे में समझाया श्री नागले सर ने BFSC MFSC पीएचडी द्वारा शानदार केरियर चुनने हेतु विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।विद्यार्थियों को भी बहुत ज्ञानवर्धक जानकारी मिली।साथ ही यह विजिट बहुत हीआंनद दायक रहा विद्यार्थियों ने मछली का वजन करना लंबाई मापना मोटाई नापना आदि विधियां सीखी मछलियों की किस्में रोहू नरेंद्र कतला झींगा बाम बाडस महासीर समल सुंदर दिखावटी मछली के ज्ञान को प्राप्त किया अंत मे डॉ नायक का आभार श्री नागले सर ने व्यक्त किया।
*🌈💫छात्र- छात्राओं को केंद्रीय मत्स्य अनुसंधान संस्थान पवार खेड़ा में शैक्षणिक भ्रमण कराया गया*
December 19, 2023
0