नर्मदापुरम। अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलशों का नर्मदापुर जिले के डोलारिया खंड में आज वितरण खंड संघचालक लखन सिंह राजपूत विश्व हिन्दू परिषद प्रांत सह मंत्री गोपाल सोनी,जिला मंत्री प्रभात तिवारी की उपस्थिति में डोलारिया, भीलाखेंडी, मिसरौद, गुनोरा, सांमल खेंडा, बधवाडा, ढांबा, दांतवास मंडल केन्द्रों से आये कार्यकर्ताओं को किया गया।
*💫🌈अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलशों का नर्मदापुर जिले के डोलारिया खंड में आज वितरण किया गया*
December 14, 2023
0
